Tuesday, December 27, 2022

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देना रहेगी प्राथमिकता - नंदलाल

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यो को गति देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. यह कहना है रामपुर के नवनिर्वाचित विधायक नंदलाल का, वे आज मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में अपने समर्थकों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. बताते चलें कि विधायक नंदलाल चौथी बार चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार अपने समर्थकों से रूबरू हुए. उन्होंने लगातार चौथी बार विधानसभा भेजने के लिए जनता का आभार जताया.
 विधायक ने सड़क निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं इस क्षेत्र में 17 सड़कों की डीपीआर जल्द तैयार की जाएगी, इनमें 9 सड़कें रामपुर क्षेत्र की हैं तथा 8 सड़कें ननखड़ी क्षेत्र में आती हैं. यह कार्य नाबार्ड के सहयोग से किया जाना है. दो सड़कों की मंजूरी आ चुकी है जिन पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा ज्योरी कॉलेज भवन, ननखरी कॉलेज भवन का निर्माण भी अधूरा पड़ा है उसे जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी के ट्रॉमा सेंटर का कार्य जो कि भाजपा शासनकाल में ठप पड़ा रहा उसे भी जल्द शुरू किया जाएगा और जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. 
उन्होंने रामपुर में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी कि भ्रष्ट व कामचोर अधिकारी यहां पर बर्दाश्त नहीं होंगे वे समय पर अपना स्टेशन देख लें यहां पर काम करने वाले दक्ष अधिकारियों का पूरा सहयोग किया जाएगा. मौकापरस्त और चाटुकार लोग बर्दाश्त नहीं होंगे. इस मौके पर जिला परिषद शिमला अध्यक्षा चंद्रप्रभा नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, पवन चौहान, राहुल सोनी, केजी भारद्वाज, अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारी आदि विशेष रुप से मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देना रहेगी प्राथमिकता - नंदलाल

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यो को गति देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. यह कहना है रामपुर के नवनिर्वाच...