Monday, March 9, 2020

क्या फाग मेला राजनीति की भेंट चढ़ गया ?

एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से डरा हुआ है वहीं भारत जैसे देश में इसका मजाक ही बना दिया है । आए दिन मीमस् के जरिए लोगो को डराया फिर यूं कहिए हसाया जाता था पर आज रामपूर में फाग न करावाने के फैसले पर तो हसीं भी नही आ रही । अगर कोरोना का इतना ही डर है तो सरकार  और जयराम जी ये बताए धर्मशाला में होने वाले मैच पर रोक क्यों नही। वहा तो कोरोना वायरस फैलने के ज्यादा संभावना है क्योकि धर्मशाला एक tourist जगह है । जहां हर दिन कई tourist आते है । और मैच में क्या रामपूर के फाग मेले से कम जनसमूह होता है या फिर ये सब बस पैसा कमाने के लिए  या यूं कहे कि फाग मेले की परंपरा तोड़ने के लिए । पहाड़ो के लोगो की देवी देवताओ के प्रति प्रेम व आस्था अभी भी कायम है । आपको अगर फैसला लेना था तो इलाके के लोगो से मशवराह तो लेते । रामपूर में दूर दूर तक कोरोना वायरस नहीं है । और अगर आप ये लोगो के हित के लिए करते तो उस हित में धर्मशाला में होने वाला मैच भी रद्द होता । परंतु ऐसा न हुआ यानि कि ये राजनीति ही है । और देवभूमि राजनिति की भेंट चढ़ गई।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देना रहेगी प्राथमिकता - नंदलाल

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण व अधूरे पड़े विकास कार्यो को गति देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. यह कहना है रामपुर के नवनिर्वाच...